10 साल पहले अस्पताल में हुई थी भाभी की मौत, अब ‘आत्मा’ लेने पहुंचा परिवार… मध्य प्रदेश के मंदसौर का मामला

मंदसौर (Bhoot Pret Pooja in Hospital): जिला अस्पताल में अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग यहां आकर पूजा-पाठ करते हैं और अस्पताल में मृत स्वजन की आत्मा ले जाने का दावा करते हैं।
सोमवार को नारायणगढ़ का परिवार जिला अस्पताल में 10 साल पहले हुई भाभी की मौत के बाद आत्मा लेने आया। अस्पताल परिसर में मुख्य द्वार पर काफी देर तक पूजा-पाठ करते रहे पर किसी भी कर्मचारी ने रोक-टोक नहीं की।
नारायणगढ़ निवासी गोपाल व कारूलाल भास्कर ने बताया कि 10 साल पहले जिला अस्पताल में हमारी भाभी गुड्डीबाई की मौत हो गई थी। तभी से घर में कुछ न कुछ परेशानी चलती ही रहती है।
बाद में भाई की भी मृत्यु हो गई। तब किसी ने कहा कि भाभी की आत्मा अस्पताल में ही है, उसे घर लेकर आओ। इसलिए अब जिला अस्पताल में विधि-विधान से पूजा पाठ कर ले जा रहे हैं।
हालांकि इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने उन्हें रोका भी नहीं। सीएमएचओ डा. जीएस चौहान ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम रोकने के लिए सुरक्षा गार्डों को निर्देश दे रखे हैं।
7 साल में 17 परिवार आ चुके पूजा करने
बता दें, इस तरह के मामले 2018 के आसपास से काफी बढ़ गए हैं। सात साल में 17 परिवार यहां पूजा-पाठ करने आ चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन इन मामलों को रोकने के बजाय आंख मूंदे रहता है।