Apr 04 2025 / 11:55 PM

115 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच ने ट्रेस कर मालिकों को सौंपे

जनवरी 2019 से अक्टूबर तक 2147 मोबाइल मालिकों केा सौंप चुकी है।

पुलिस के सिटीजन कॉप एप्प पर करें गुम मोबाइल की शिकायत।

इंदौर। शहर में लोगों के गुम और चोरी हुए करीब 115 मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच ने तलाश कर उनके मालिकों को पहुंचाए हैं। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने खुद इन मोबाइलों को पुलिस कंट्रोल रूम में उनके असल मालिकों के सुपुर्द किया।

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि 1 जनवरी से अक्टूबर 2019 तक सिटीजन कॉप पर आई शिकायतों में आम जनता द्वारा दर्ज करवाई गई मोबाइल गुम या चोरी हो जाने की शिकायतों पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी मोबाइलों को ट्रेस करने के बाद उन्हें जब्त कर उनके मालिकों तक पहुंचाया है।

इसमें कुछ लोगों ने मोबाइल को बाजारों में भी बेच दिया था। इन्हें खरीदने वालों की भी तलाश कर रहे हैं। एसएसपी ने अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल खो जाता है या फिर गुम जाता है तो वह पुलिस के सिटीजन कॉप एप (जो एनड्राइड मोबाइलों में उपलब्ध है) से अपने गुम हुए मोबाइल की जानकारी देकर अपनी रिपोर्ट मोबाइल पर ही दर्ज करवा सके हैं।

ऐसे दर्ज कर सकते हैं आप चोरी या गुम मोबाइल की शिकायत-

प्ले स्टोर में जाकर सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें।

इसमें लास्ट आर्टिकल चोरी या खोए मोबाइल का आप्शन चयन करें।

एग्री का बटन दबाएं।

खोई वस्तु का चयन करें।

पूरा फार्म दिए गए बिंदुओं पर भरें।

बिल/ थाने की शिकायत कापी की फोटो अपलोड करें एवं वेकल्पिक नंबर दर्ज करें।

सबमिट करें।

कन्फर्म करें।

कंप्लेंट नंबर सेव करें।

मोबाइल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज किये गए अल्टरनेट नंबर पर आपको पुलिस सूचना देगी।

Share With

मध्यप्रदेश