Apr 12 2025 / 11:57 AM

अमेरिका में तूफान ने ली 25 लोगों की जान

वॉशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गईं और बिजली के खंभे उखड़ गए। बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा।

तूफान की वजह से कई कार हवा में उड़ गईं और एक विमान भी क्रैश हो गया। विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है। टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) ने जानकारी दी है कि इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए समय बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ट्वीट किया कि अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है। गवर्नर बिल ली ने मंगलवार देर रात टि्वटर पर बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है जबकि शहर में करीब 50 इमारतें ढह गई हैं।

Share With

मध्यप्रदेश