कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में 475 लोगों की मौत

नई दिल्ली। चीन से फैला कोरोना वायरस अब यूरोप में घातक असर दिखा रहा है। खास तौर पर इटली में तो इसने मौत का तांडव करना शुरू कर दिया है। यहां से जो मीडिया रिपोर्ट आ रही है वो डराने वाली हैं। कोराना वायरस की चपेट में आने से इटली में बुधवार को 475 लोगों की मौत हो गई। जो कि किसी देश में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है।
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक करीब 2,978 हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या करीब 3300 है। पूरे यूरोप में 80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3500 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के अब तक करीब 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
ईरान ने बुधवार को कहा कि उसके यहां कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वायरस से निपटने के लिये सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव किया। रूहानी सरकार ने कहा कि देश में कोरोना से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,361 लोग इससे संक्रमित हैं।