सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। लौह पुरुष के नाम से जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर आज (गुरुवार) देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को पुष्प श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ भी दिलाई।
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले मोदी ने बुधवार को गांधीनगर पहुंचकर मां से मुलाकात की थी। मोदी सरकार ने पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, शपथ में पीएम ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई।