Apr 21 2025 / 4:50 AM

पीएम मोदी ने अल नाहयान को दोबारा UAE का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान को संयुक्त अरब अमीरात का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है। मोदी ने ट्विट कर कहा, शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान को संयुक्त अरब अमीरात का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारी मैत्री और व्यापक सामरिक साझेदारी बढेगी तथा ज्यादा गहरी होगी।

संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष विधायी निकाय ‘फेडरल सुप्रीम काउंसिल’ ने देश के संविधान के प्रावधानों के अनुसार अल नाहयान को पांच वर्ष के चौथे कार्यकाल के लिए फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित किया है। अल नाहयान को उनके पिता शेख जायेद बिन सुल्तान अल नाहयान के निधन के बाद 3 नवंबर 2004 को पहली बार संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया था।

Share With

मध्यप्रदेश