Apr 20 2025 / 3:35 PM

Vivo ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Vivo Y5s

नई दिल्ली। Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y5s लॉन्च कर दिया है। Vivo Y5s की स्पेसिफिकेशन्स लगभग Vivo U3 से मिलती जुलती हैं। दोनों फोन्स के अंतर की बात करें तो जहां Vivo Y5s में मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y5s की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1498 चीनी युआन यानी करीब 15,000 रुपये है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसे ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ खरीदा जा सकेगा।

वहीं अगर Vivo Y5s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9.2 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूसन 1080×2340 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही माली-G52 GPU भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.78 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसका इपर्चर f/2.2 है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके साथ-साथ इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टविटी के लिए इसमें ड्यूल-बैंड, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

Share With

मध्यप्रदेश