हैदराबाद: काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर, 12 लोग घायल

हैदराबाद। तेलंगाना के काचीगुड़ा स्टेशन पर दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। अधिकारियों के मुताबिक, सिकंदराबाद- फलकनुमा एमएमटीएस लोकल ट्रेन स्टेशन पर खड़ी कुर्नूल सिटी-सिकंदराबाद हुंड्री एक्सप्रेस से टकरा गई। इस दुर्घटना में हुंड्री एक्सप्रेस के 4 कोच और एमएमटीएस के 3 कोच पटरी से उतर गये। हादसे में 12 लोग घायल हुए। कई यात्री पहले ही टक्कर की आशंका से लोकल ट्रेन से कूद गए थे।
अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसकी वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया और वह स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
बता दें, कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच हुए इस हादसे में 12 यत्रियों को चोटें आईं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है।