100 करोड़ क्लब में शामिल हुई आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’

मुंबई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 100 करोड़ क्लब में ‘बाला’ के शामिल होने के बाद आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया है। वहीं फिल्म ने शुक्रवार के दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया।
फिल्म ने 8वें दिन अच्छी कमाई करते हुए 3.76 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है। रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है। आयुष्मान की यह कॉमेडी फिल्म लोगों को गुदगुदाने में कामयाब रही है।
फिल्म कॉमेडी के साथ लोगों को एक सोशल मैसेज भी देती है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल ने भी सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर 139.70 की कमाई की थी।