मध्य प्रदेश में आपके क्षेत्र में किस चरण में कब होगा मतदान, यहां देखें

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा के चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।
मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों पर कुल 4 फेज में चुनाव होंगे। पहले चरण 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होगा। 26 अप्रैल यानी दूसरे चरण में 7 सीटों पर चुनाव होगा। 8 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव वोटिंग होगी और बाकी 8 सीटों के लिए चौथे चरण यानी 13 मई को चुनाव होंगे।
पहले चरण 19 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग-
सीधी
शाहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
दूसरे चरण 26 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग-
टीकमगढ़
दमोह
खजुराहो
सतना
रीवा
होशंगाबाद
बेतुल
तीसरे चरण 7 मई को इन सीटों पर वोटिंग-
मुरैना
भिंड
ग्वालियर
गुना
सागर
विदिशा
भोपाल
राजगढ़
चौथे चरण 13 मई को इन सीटों पर वोटिंग-
देवास
उज्जैन
मंदसौर
रतलाम
धार
इंदौर
खरगोन
खंडवा
मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मतों के अधिकार को उपयोग करेंगे। इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख वोटर थे। मगर 4 माह में तीन लाख मतदाता बढ़ चुके हैं। कुल वोटरों में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है। वहीं महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।
भाजपा ने सूबे की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार 14 नए चेहरे को मौका दिया है। 15 सांसदों को दोबारा उतारा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवार घोषित किए हैं। 18 उम्मीदवार के नाम की घोषण की जानी है। वहीं एक सीट खजुराहो समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जाने वाली है।