लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आबकारी इंदौर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई बड़ी कार्रवाई

लगभग एक लाख 43 हजार रूपये कीमत की अवैध सामग्री जप्त
इन्दौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेश और सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री आरएच पचौरीके मार्गदर्शन मेंअवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। बताया गया कि 18 मार्च 2024 को जिलेके समस्त वृत्तोंमें वृत प्रभारियोंद्वारा की गईकार्यवाही में मप्रआबकारी अधिनियम कीविभिन्न धाराओं में कुल 34 प्रकरण दर्ज कर लगभग 31 बल्क लीटर देशी मदिरा , लगभग 33 बल्क लीटर विदेशी मदिरा , 150 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके साथ ही 765 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग एक लाख 43 हजार रूपये है।