कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में तीनो कमाल के नजर आ रहे हैं। गोविंदा रवीना टंडन का ये गाना उस जमाने में भी काफी पॉपुलर हुआ था। नए वर्जन को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं फिल्म को मद्दसर अजीज कर रहे हैं तो वही फिल्म के निर्माता रेनु रवि चोपड़ा है। 6 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। अब फिल्म को कितना पसंद किया जाएगा ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।