Apr 22 2025 / 9:35 AM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद बंशीलाल महतो के निधन पर जताया दुख

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। सीएम बघेल ने स्वर्गीय डॉ. महतो के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि कोरबा के पूर्व सांसद डॉ.बंशीलाल महतो की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब थी। उन्हें बेहतर उपचार के लिए परिजनों हैदराबाद ले गए थे। वहीं एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था।

पूर्व सीएमएचओ डॉ. पीआर कुंभकार ने बताया गया था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की वजह से वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी थी। इसके बाद परिजन बंशीलाल महतो को हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा ला रहे थे। महतो लीवर कैंसर से पीड़ित थे। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। कोरबा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनका निधन हो गया।

Share With

मध्यप्रदेश