सीएम बनने के बाद बोले देवेंद्र फडणवीस- मोदी है तो मुमकिन है

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सुबह शपथ ग्रहण के बाद शाम को महाराष्ट्र में बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं।
इन सबके बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मुंबई स्थित बीजेपी ऑफिस में पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में फडणवीस ने कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ उन्होंने कहा कि आप सभी के समर्थन का धन्यवाद। हम महाराष्ट्र में मजबूत और स्थिर सरकार देंगे।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही पूर महाराष्ट्र में बीजेपी समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। मुंबई स्थित बीजेपी ऑफिस में भी सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे हैं। सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।