Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 8 Pro का 256GB स्टोरेज वैरिएंट

नई दिल्ली। Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro के एक नए वेरिएंट को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन मेकर ने Note 8 Pro के एक नए 256GB स्टोरेज वेरिएंट को घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस नए मॉडल के आने से Note 8 Pro अब चीन में चार स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन अब पांच अलग वेरिएंट और चार स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 256GB वेरिएंट की लॉन्चिंग चीन में 8GB + 128GB ‘वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट’ वेरिएंट की लॉन्चिंग के बाद की गई है। Redmi Note 8 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को अब चीन में उपलब्ध करा दिया गया है।
इसकी कीमत RMB 1,899 (लगभग 19,400 रुपये) रखी गई है। इस नए वेरिएंट के साथ कंपनी ने ग्राहकों को ज्यादा स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध कराया है। इस नए वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन- इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे, आइस ऐमेराल्ड और पर्ल वाइट में लिस्ट किया गया है।