Apr 04 2025 / 11:21 PM

सिंधिया के बाद अब मंत्री इमरती देवी ने ट्विटर से बदला अपना परिचय, मंत्री हटाकर लिखा विधायक

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपना ट्विटर परिचय बदले जाने के बाद अब सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट का परिचय बदल दिया है। मंत्री इमरतीदेवी ने अपने प्रोफाइल से ‘मंत्री’ शब्द हटाकर विधायक कर लिया है। बता दें कि मंत्री इमरती देवी, सिंधिया समर्थक मानी जाती हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस के पदों का जिक्र हटा दिया है और अपनी प्रोफाइल में खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया। सिंधिया के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले कई दिनों से सिंधिया पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे हैं। अब सियासी महकमे में इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। लोग अब इसके मायने निकालने लगे हैं। बता दें कि सिंधिया ने कई बार अपने ही सरकार पर सवाल भी उठाए हैं।

Share With

मध्यप्रदेश