Apr 20 2025 / 3:35 PM

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 35 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,503 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, रुपये में तेजी के कारण सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी की बात करें, तो बुधवार को चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। चांदी में बुधवार को 147 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,345 रुपये पर आ गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 45,198 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी आने से चांदी की कीमत में यह बढ़त देखी गई है।

Share With

मध्यप्रदेश