अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का नया गाना ‘शंकरा रे शंकरा’ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का नया गाना शंकरा रे शंकरा कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है। गाने में अजय देवगन माथे पर भभूत लगाए अपने मराठा सैनिकों के साथ काफी जोश के साथ डांस करते दिख रहे हैं। तानाजी के शंकरा रे शंकरा गाने को मेहुल व्यास ने अपनी दमदार आवाज में गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स अनिल वर्मा ने लिखे हैं। इसके अलावा गाने का न्यूजिक भी मेहुल व्यास ने ही दिया है।
फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। अजय देवगन की फिल्म तानाजी सिंहगढ़ की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे अजय देवगन तानाजी का किरदार निभा रहे हैं वहीं सैफ अली खान उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं। सैफ अली खान और अजय देवगन की जोडी़ भी काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही है।