Apr 20 2025 / 3:35 PM

INDvsWI: भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रन से हराया, 2-1 से जीती सीरीज

मुंबई। भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा दिया। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। उसने पहले मैच में विंडीज को हराया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की। उसे पिछली बार 2017 में हार मिली थी। इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 2018 में 3-0 और इसी साल अगस्त में 3-0 से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाए। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली।

ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। पोलार्ड ने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वहीं, कप्तान के तौर पर यह उनका पहला अर्धशतक लगाया। भुवनेश्वर की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच लिया।

इससे पहले शिमरॉन हेटमायर 24 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पोलार्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले लेंडल सिमंस 7 रन ही बना सके। निकोलस पूरन खाता भी नहीं खोल सके। भारत ने विंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। वह 2018 में लखनऊ में 71 रन से हरा चुका है।

Share With

मध्यप्रदेश