May 21 2025 / 12:39 AM

पहलगाम हमले पर चीन ने निभाई पाकिस्तान से दोस्ती, जानें क्या कहा

  • पहलगाम की घटना पर चीन और पाकिस्तान का साथ आया रिएक्शन
  • पर्यटकों पर आतंकी हमले के एक दिन बाद चीन ने दिया बयान
  • पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार को दी हमले पर प्रतिक्रिया

बीजिंग/इस्लामाबाद: जम्म-कश्मीर के पहलगाम में दहला देने वाले आतंकी हमले को लेकर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। नई दिल्ली में चीन के राजदूत शू फेइहांग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस बर्बर आतंकी हमले की निंदा की है। हालांकि, चीन का बयान आतंकवादी हमले के पूरे एक दिन बाद आया है, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान और चीन की प्रतिक्रिया एक साथ आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी पहलगाम की घटना पर बुधवार को प्रतिक्रिया दी है।

चीन के राजदूत फेइहांग ने एक्स पर लिखा, ‘पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं। पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति। सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं।’ चीनी राजदूत के बयान के साथ ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान का भी आया बयान
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए हमले में पर्यटकों के मारे जाने को लेकर चिंतित हैं। हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपना दुख प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’

ख्वाजा आसिफ ने उगला जहर
इसके पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया था। पाकिस्तान के मीडिया को दिए एक बयान में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री अपनी आदत के मुताबिक इस बर्बर हमले के दौरान भी भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाच नहीं आए। आसिफ ने कहा कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। आगे उन्होंने कहा, ‘भारत के अंदर कई संगठन हैं। उनमें घरेलू स्तर पर बगावत है। एक-दो नहीं, दर्जनों के हिसाब से है। नागालैंड से लेकर कश्मीर तक हैं।’

Share With

मध्यप्रदेश