Jul 12 2025 / 6:17 PM

राहुल गांधी गंभीर, बोले ‘पार्टी लाइन से अलग टिप्पणी न करें…’

पहलगाम मुद्दे पर अपने नेताओं को कांग्रेस ने बयानों के लिए सचेत किया है. इस मामले पर पार्टी ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता राहुल गांधी ने गंभीर नाराजगी जाहिर की है.

पहलगाम हमले को लेकर नेताओं के बयान पर विरोध के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को निर्देश जारी किया है. पार्टी ने नेताओं से कहा है कि वे इस मुद्दे पर पार्टी लाइन से परे बयान देने से बचें. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नेताओं के बयान से नाराज हैं.

कांग्रेस आलाकमान ने इस संदर्भ में जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, सभी नेताओं को पहलगाम के मुद्दे पर पार्टी के रुख के मुतापबिक चलने के निर्देश दिए गए हैं.

Share With

मध्यप्रदेश