हमले के लिए आतंकियों ने चुनी थी ये चार जगह

बायसरन के अलावा दो घाटी, एक पार्क भी गए थे
संकल्प दूत। पहलगाम आतंकी हमले को 8 दिन बीत चुके हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रही है। NIA चीफ सदानंद दाते गुरुवार दोपहर पहलगाम पहुंचे। इसके बाद वे घटनास्थल जाएंगे। जहां आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।
NIA की टीम इलाके की 3डी मैपिंग करेगी ताकि क्राइम स्पॉट को बेहतर ढंग से समझा जा सके। आतंकी कहां से आए थे और किस रास्ते से गए। इसकी जानकारी मिल सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने हमला करने से पहले चार स्थानों पर रेकी की थी। इसमें बायसरन के अलावा अरु वैली, बेताब वैली और एम्यूजमेंट पार्क शामिल है।
उधर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। एक दिन पहले पाक ने चौकियों से झंडे हटा दिए थे। इस बीच पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं। रुबियो ने बुधवार रात शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।
- PM मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की 1 घंटे हाई लेवल मीटिंग चली।
- सरकार ने NSA बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को नया चेयरमैन बनाया गया है।
- राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और उनके परिजन से मुलाकात की।
- भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। पाकिस्तानी फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी।