इस एक्ट्रेस की पूजा करते थे लोग, चप्पल उतारकर देखते थे फिल्म

बिगड़ा चेहरा तो घर में हो गई बंद, हुई दर्दनाक मौत
इस एक्ट्रेस की फोटो घर में लगाकर लोग पूजा करते थे और महिलाएं आरती उतारती थीं। इस एक्ट्रेस को लोग देवी मानकर पूजते थे और आशीर्वाद लेते थे। पर इस एक्ट्रेस का चेहरा इस कदर बिगड़ा कि खुद को घर में बंद कर लिया। अंतिम संस्कार भी मेकअप में किया गया। आखिरी दिन बड़े दर्दनाक गुजरे।
सत्तर के दशक में अचानक से एक ऐसी एक्ट्रेस उभरी, जिसे लोग देवी समझते थे। लोग उसके पैरों में गिर जाते और आशीर्वाद मांगते थे। यहां तक कि इस एक्ट्रेस की तस्वीरें घर-घर में लगाकर पूजा की जाती। लेकिन जिस एक्ट्रेस को देवी मानकर पूजा जाता, वह खुद ही अपने आप से इतनी नफरत करने लगी थी कि घर से निकलना ही बंद कर दिया था। इस एक्ट्रेस ने करियर में कामयाबी के खूब नए और ऊंचे मुकाम देखे, पर निजी जिंदगी में बहुत दर्द और दुख सहा।
इस एक्ट्रेस का नाम है अनीता गुहा, जो ‘जय संतोषी मां’ फिल्म से सुपरस्टार बन गई थीं। बर्मा के पास एक गांव में पैदा हुईं अनीता गुहा का परिवार बंटवारे के बाद भारत आ गया था, और कोलकाता में बस गया था। यहां अनीता ने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर मॉडलिंग करने लगीं। एक टैलेंट कॉम्प्टिशिन में हिस्सा लेने वह मुंबई गईं। उन्होंने वह कॉन्टेस्ट जीत लिया और सिलेक्ट हो गईं।
पिता का निधन, मां ने मुंबई भेजने से किया इनकार
पर अनीता गुहा को हिंदी नहीं आती थी। वह कोलकाता वापस आकर हिंदी सीखने लगीं। लेकिन इसी दौरान दुखों को ऐसा पहाड़ टूटा कि वह वापस मुंबई नहीं जा सकीं। अनीता गुहा के पिता का निधन हो गया और मां ने भी उन्हें मुंबई भेजने से इनकार कर दिया। फिर अनीता वहीं कोलकाता में रहकर बंगाली फिल्मों में काम करने लगीं। लेकिन उनकी चाह थी कि वह हिंदी फिल्मों में काम करें।