क्या फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने की योजना बना रहा है अमेरिका? ट्रंप प्रशासन पर बड़ा दावा

2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद लीबिया में हालात बेकाबू हो गए थे। मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट और हत्या के बाद यह देश दो हिस्सों में बंट गया — एक पूर्वी और एक पश्चिमी, जिन पर अलग-अलग सशस्त्र गुटों का नियंत्रण है। तब से अब तक, लीबिया लगातार अस्थिरता और दो समानांतर सरकारों के बीच संघर्ष का शिकार रहा है।
अब एक नई और विवादित रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन गाजा पट्टी के 10 लाख फिलिस्तीनियों को स्थायी रूप से लीबिया में पुनर्स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा था। अमेरिकी चैनल NBC न्यूज ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित करते हुए बताया है कि इस योजना की जानकारी रखने वाले पाँच सूत्रों ने इसे पुष्टि की है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका इस पुनर्वास के बदले लीबिया को अरबों डॉलर की वह सहायता दोबारा जारी करने की पेशकश कर रहा है, जिसे वर्षों पहले रोक दिया गया था। हालांकि, योजना अभी प्रारंभिक चरण में है और कोई ठोस समझौता नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अमेरिका ने इजरायल को भी इन चर्चाओं के बारे में सूचित किया है।
लेकिन इस पूरे मामले पर अमेरिका की ओर से खंडन आया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने NBC न्यूज को बताया, “इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। न ऐसी कोई योजना है, न ही इस तरह की कोई चर्चा हुई है। इन रिपोर्टों का कोई आधार नहीं है।”
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह योजना वास्तव में कितनी ठोस थी या है, लेकिन अगर यह सच होती, तो मध्य पूर्व की राजनीति में एक बड़ा मोड़ हो सकता था।