Jul 08 2025 / 7:23 PM

एकतरफा प्यार बना नर्क: सिरफिरे ने पति को मारा, पत्नी से दुष्कर्म कर रायबरेली भागा

राजधानी दिल्ली एक बार फिर खौफनाक वारदात से दहल गई। दक्षिण-पश्चिम जिले के किशनगढ़ इलाके में एक युवक ने एकतरफा प्यार में वहशियाना कदम उठाते हुए एक दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया। पति की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल पत्नी के साथ उसने दरिंदगी की हदें पार करते हुए दुष्कर्म किया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने 700 किलोमीटर पीछा कर उत्तर प्रदेश के रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया।

एकतरफा प्यार बना खौफनाक अपराध की वजह

यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब किशनगढ़ थाने को 21 मई की सुबह सूचना मिली कि कटवारिया सराय इलाके के एक कमरे में एक दंपती खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

हमलावर था पड़ोसी और जान-पहचान वाला

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अखिलेश (40), मूल रूप से रायबरेली का निवासी है और मृतक पति के साथ राजमिस्त्री का काम करता था। दोनों दिल्ली में साथ-साथ रहते थे और पारिवारिक परिचय भी था। कुछ समय से अखिलेश महिला से बातचीत बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, जिससे परेशान होकर पति ने उसे सख्त हिदायत दी थी।

हथौड़े से हमला, फिर मरी समझकर दरिंदगी

अखिलेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे महिला की बेरुखी और पति की डांट से गहरा अपमान महसूस हुआ। इसी अपमान के बदले की आग में उसने 20 मई की सुबह करीब 4 बजे नशे की हालत में दंपती के कमरे में घुसकर हथौड़े से पहले पति की हत्या की, फिर महिला पर हमला कर उसे मरा समझ लिया। इसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म किया और फरार हो गया।

दुष्कर्म का खुलासा मेडिकल जांच में

पुलिस ने जब घायल महिला की हालत देखी, तो मेडिकल जांच कराई गई। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद मामला हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज किया गया।

सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन ने खोले राज

जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वारदात के दिन अखिलेश दंपती के कमरे के पास देखा गया था। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स से यह भी सामने आया कि वह पीड़िता और उसके परिवार से संपर्क में था। घटना के बाद उसका मोबाइल बंद मिला, लेकिन लोकेशन ट्रेस कर उसे रायबरेली और फिर महाराजगंज में ट्रैक किया गया।

गिरफ्तारी के बाद खुली वारदात की परतें

किशनगढ़ थाना प्रभारी श्रीनिवास राजौरा और स्पेशल स्टाफ की टीम ने यूपी जाकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

Share With

मध्यप्रदेश