Jul 08 2025 / 12:46 AM

पंचकूला में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, कार से मिला सुसाइड नोट

पंचकूला, 27 मई 2025: हरियाणा के पंचकूला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। मृतकों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी और कर्ज बताया जा रहा है।

घटना सोमवार देर रात सेक्टर-27 स्थित मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में घटी, जहां सभी मृतक मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखा- “कर्ज से परेशान हूं, बच्चों को मत सताना”

पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कथित तौर पर प्रवीन मित्तल नामक व्यक्ति ने आत्महत्या की वजह बताई है। नोट में लिखा है कि वह भारी कर्ज से परेशान था और अब जीवन यापन करना मुश्किल हो गया था। उसने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए यह भी लिखा कि “मैं नहीं चाहता कि मेरे बाद मेरे बच्चों को परेशान किया जाए।”

पहचान और प्रारंभिक जांच

पुलिस के अनुसार, मृतकों में प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल की पहचान की जा चुकी है। अन्य सदस्यों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। कार देहरादून आरटीओ में रजिस्टर्ड है, और उसके मालिक के रूप में गंभीर सिंह नेगी का नाम दर्ज है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, जो घाटे में चला गया। इसके बाद परिवार भारी कर्ज में डूब गया था और गुजारा करना भी मुश्किल हो गया था।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मौके पर डीसीपी हिमाद्री कौशिक सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

इलाके में मातम, समाज में चिंता की लहर

इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और समाज में मानसिक स्वास्थ्य और आर्थिक संकट को लेकर गंभीर चर्चा शुरू हो गई है।


Share With

मध्यप्रदेश