बिल के विरोध में इलॉन मस्क का इस्तीफा: ट्रम्प प्रशासन से अलग हुए, बोले- मेरा मकसद था खर्चों में कटौती

DOGE प्रमुख के रूप में कार्यकाल खत्म होने से पहले लिया बड़ा फैसला
टेस्ला और स्पेसX के मालिक, अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क ने ट्रम्प प्रशासन से अपने अलगाव की घोषणा की है। भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 5:30 बजे मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “स्पेशल गवर्नमेंट एम्पलॉयी के तौर पर मेरा समय अब पूरा हुआ।”
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभार जताते हुए DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) में मिली भूमिका के लिए धन्यवाद कहा। यह विभाग सरकारी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया था।
कार्यकाल से एक दिन पहले दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार, ट्रम्प ने मस्क की नियुक्ति 30 मई 2025 तक के लिए की थी। लेकिन मस्क ने अपने कार्यकाल की समाप्ति से ठीक एक दिन पहले ही स्वेच्छा से पद त्याग कर लिया।
ट्रम्प के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से नाराज थे मस्क
हालांकि इस्तीफे की सीधी वजह नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मस्क ट्रम्प द्वारा पेश किए गए ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से सहमत नहीं थे। मस्क का कहना था कि इस बिल के कई प्रावधान DOGE की मूल सोच— सरकारी खर्चों में कटौती— के खिलाफ हैं।
बिल के 5 विवादित बिंदु जिन पर मस्क को आपत्ति थी:
- टैक्स में कटौती को स्थायी बनाना – 2017 की इनकम टैक्स और एस्टेट टैक्स में की गई छूटों को हमेशा के लिए लागू करने का प्रस्ताव।
- सोशल सिक्योरिटी इनकम और ओवरटाइम पर टैक्स में छूट – जिससे सरकार को राजस्व में नुकसान हो सकता है।
- बॉर्डर सिक्योरिटी और सेना पर बढ़ा खर्च – अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए भारी बजट आवंटन।
- सरकारी घोटालों पर नियंत्रण के लिए कड़े उपाय – लेकिन इन उपायों पर क्रियान्वयन की लागत भी बड़ी हो सकती है।
- कर्ज सीमा (Debt Ceiling) बढ़ाने का प्रस्ताव – सरकार के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने की योजना, जिससे कुल खर्च और घाटा बढ़ सकता है।
मस्क की सोच: “किफायत और नवाचार”
मस्क का मानना है कि सरकार को खर्च घटाने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और इनोवेशन पर आधारित समाधान अपनाने चाहिए। लेकिन ट्रम्प का नया बिल मस्क की इस सोच के उलट जाता दिखा। यही असहमति शायद उनके इस्तीफे की पृष्ठभूमि बनी।