Jul 06 2025 / 9:00 AM

दिल्ली में 22 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत, 24 घंटे में देशभर में 47 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 22 साल की एक युवती की कोविड-19 से मौत हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में देशभर में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय कुल 3,961 सक्रिय कोविड मामले हैं। इनमें से अकेले दिल्ली में सोमवार को 47 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है।

दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 483 तक पहुँच चुकी है, वहीं कोविड से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है।

केरल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट

केरल एक बार फिर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया है, जहां फिलहाल 1,435 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में इन चारों राज्यों से एक-एक मौत की पुष्टि हुई है।

मामलों में अचानक उछाल

22 मई को देशभर में जहां सिर्फ 257 सक्रिय मामले थे, वहीं 26 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,010 पर पहुँच गया। इसके बाद मात्र कुछ दिनों में यह तीन गुना से ज्यादा बढ़ते हुए 3,395 तक जा पहुँचा। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है, लेकिन साथ ही आम लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील की है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि इस समय बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन के उप-संस्करण (सब-वेरिएंट) जिम्मेदार हैं। अब तक ये वेरिएंट हल्के लक्षणों के साथ सामने आए हैं।

WHO की चेतावनी: LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट्स पर निगरानी

मई 2025 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 को “अंडर मॉनिटरिंग वेरिएंट्स” की सूची में शामिल किया है। माना जा रहा है कि ये वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में संक्रमण के मामलों में तेजी लाने में भूमिका निभा रहे हैं।

यूपी में नोएडा सबसे ज्यादा प्रभावित

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। यहां बीते दिन 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। इनमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।

नोएडा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी अस्पतालों को मॉकड्रिल के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

Share With

मध्यप्रदेश