Apr 20 2025 / 3:40 PM

लूट-मर्डर के आरोपियों के बीच पायल रोहतगी ने जेल में बिताई पहली रात

कोटा। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी राजस्थान की जेल में बंद हैं। 9 दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहीं रोहतगी को पहले दिन जेल में सामान्य खाना दिया गया। रोहतगी को लूट और हत्या समेत अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी महिला कैदियों के साथ जेल में रखा गया है। इससे पहले सोमवार दोपहर रोहतगी को बूंदी सेंट्रल जेल में लाया गया। अडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

हालांकि एक राहत की बात यह है कि जुडिशल कस्टडी के दौरान पायल को अपने कपड़े पहनने की इजाजत है। आम तौर पर जेल में कैदियों को अलग कपड़े दिए जाते हैं। पायल अपने साथ कपड़े लेकर आई हैं। जेल वॉर्ड में ऐक्ट्रेस को टेलिविजन देखने (केवल मंजूर किए गए चैनल) की अनुमति है और इसके साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए अखबार दिया जाएगा। डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट जेल ने कहा, उन्होंने खाने के लिए कोई खास डिमांड नहीं की है। जेल में बाकी कैदियों को जो खाना मिलता है, वहीं उन्हें दिया जा रहा है।

Share With

मध्यप्रदेश