Apr 20 2025 / 3:40 PM

लगातार हिट फिल्में देने के बाद आयुष्मान खुराना ने बढ़ाई तीन गुना फीस

मुंबई। बॉलिवुड में अलग-अलग तरह की फिल्‍में करके अपनी खास पहचान बनाने वाले ऐक्‍टर-सिंगर आयुष्‍मान खुराना ने अपनी फीस में तीन गुना का इजाफा किया है। पहले जहां फिल्‍म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ के बाद आयुष्‍मान ने तीन गुना फीस बढ़ा दी थी। वहीं अब हाल ही में आई फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल’ की सक्‍सेस के बाद आयुष्‍मान ने अपनी फीस में तीन गुना की वृद्धि की और अब वह 2 करोड़ की बजाए 10 करोड़ फीस लेंगे।

बहरहाल सूत्रों की मानें तो भले ही यह सुनने में कुछ ज्‍यादा लग सकता है। लेकिन आयुष्‍मान फिलहाल ऐसे ऐक्‍टर्स में शुमार हैं जो एक के बाद एक हिट फिल्‍में दे रहे हैं। यही नहीं उनकी मीडियम बजट की फिल्‍में भी अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही हैं। ऐसे में उनकी फीस में इजाफा होना तो लाजिमी है।

आयुष्मान की सक्सेस का सफर साल 2020 में भी जारी रहने की संभावना है। उनके पास पहले से ही कई सारी फिल्में मौजूद है। वर्ष 2020 में उनकी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में भी नजर आएंगे।

Share With

मध्यप्रदेश