IND Vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

विशाखापत्तनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतकों के बाद कुलदीप यादव की हैटट्रिक और मोहम्मद शमी की धारदार बोलिंग के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे मैच में 107 रन से हरा दिया।
भारतीय टीम की इस जीत के दम पर 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब सीरीज का निर्णायक मैच कटक में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए। इसके जवाब में विंडीज की पूरी टीम 280 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप और शमी ने 3-3, जडेजा ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने पहले विंडीज के शाई होप , जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को आउट किया। कुलदीप ने इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में हैट्रिक ली थी। उनसे पहले वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है।