Apr 21 2025 / 12:16 AM

Vodafone ने लांच किए 4 नए प्रीपेड प्लान, मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी

नई दिल्ली। Vodafone अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चार नए प्लान लेकर आई है। इन प्लान की कीमत 39 रुपये से शुरू होती है। हालांकि 39 रुपये वाला प्लान सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। वहीं इसके अलावा आए 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले प्लान का लाभ भी केवल आंध्र प्रदेश, मुंबई, ओडिशा और यूपी ईस्ट के ग्राहक ही उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इन्हें सभी सर्कल्स के लिए लागू करेगी।

129 रुपये का प्लान-
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस मिलेगा। देखा जाए तो यह प्लान कंपनी के पहले से आ रहे 149 रुपये वाले प्लान जैसा ही है। ऐसे में 149 रुपये वाले प्लान के साथ जाना ज्यादा बेहतर होगा।

199 और 269 का प्लान-
अब बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान में ग्राहकों को 1जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है। यह प्लान सुविधाओं के हिसाब से 219 रुपये वाले प्लान के जैसा है, हालांकि इसकी वैलिडिटी 7 दिन कम है। इनमें सबसे बड़ा 269 रुपये वाला प्लान उन वोडाफोन यूजर्स के लिए है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 4जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की वैधता 56 दिन की है।

Share With

मध्यप्रदेश