श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सोमवार को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है। टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5, 7 और 10 जनवरी को टी-20 खेलेगी। इसके बाद 14 से 19 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे होंगे। मुख्य चनयकर्ता एमएसके प्रसाद ने जनवरी में होने वाली दोनों सीरीज के लिए टीम की जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारत के पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ हैं। किसी भी फॉर्मेट में अगले 6-7 सालों तक कोई परेशानी नहीं होगी।
टी-20-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
वनडे-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी।