Apr 21 2025 / 12:16 AM

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये चमककर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चाँदी 555 रुपये की छलाँग लगाकर 47,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना कल डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर कारोबार बंद होने पर 1,498.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो डेढ़ माह से अधिक का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,498.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी चढ़कर 17.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी जो नवंबर के पहले सप्ताह के बाद का उच्चतम स्तर है।

Share With

मध्यप्रदेश