न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, सिडनी टेस्ट से बाहर हुए ट्रेंट बोल्ट

मेलबोर्न। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फैक्चर की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के दाएं हाथ में चोट लगी। न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे बोल्ट के हाथ पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद लगी।
जिसके बाद कीवी मेडिकल टीम ने तुरंत बोल्ट की जांच की। चोट लगने के बावजूद बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 9 ओवर डाले। दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्लैककैप्स क्रिकेट ने सूचना दी कि बोल्ट तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा, “दाएं हाथ में फ्रैक्चर की वजह से ट्रेंट बोल्ट दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड वापस जाएंगे। उनके रीहैब में कुल चार हफ्तों का समय लगेगा।”हालांकि कीवी टीम ने बोल्ट के लिए किसी विकल्प का ऐलान नहीं किया है लेकिन स्क्वाड में पहले से ही मैट हेनरी मौजूद हैं जो कि तेज गेंदबाजी अटैक से जुड़ सकते हैं।