पाकिस्तान में हिन्दू लड़की को मंडप से जबरन उठाकर कराया धर्म परिवर्तन

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदुओं से अत्याचार की एक और घटना सामने आई है। सिंध प्रांत में शादी के मंडप से हिंदू लड़की का अपहरण कर उसकी जबरन मुस्लिम लड़के से शादी करना के मामले का खुलासा हुआ है। लड़की के पिता का दावा है कि, शादी समारोह से उनकी बेटी का अपहरण किया गया और जबरदस्ती उसकी मुस्लिम व्यक्ति से शादी कराई गई।
लड़की के परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। ये मामला कराची से 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले के हाला शहर का है। खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय हिंदू लड़की भारती बाई का विवाह हाला शहर के एक हिंदू लड़के से तय हुआ था। रविवार को विवाह समारोह के दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल पर धावा बोल दिया और लड़की का अपहरण कर लिया।
भारती बाई के पिता किशोर दास ने कहा कि उनकी बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, जब शाहरुख गुल नाम का शख्स कुछ अन्य लोगों के साथ आया और उनकी बेटी को दिन के उजाले में ले गया। पिता का आरोप है कि शाहरुख के साथ कुछ पुलिसवाले भी थे।