Apr 21 2025 / 4:48 AM

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला

हैमिल्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। टीम इंडिया में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

वनडे प्रारूप में टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब वह यह लय कायम रखने के लिये उतर रही है। वहीं न्यूजीलैंड में भारत ने टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम की कोशिश उसी को वनडे में भी जारी रखने की है।

टीम एक नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतर रही है। न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे। धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को मौका दिया गया है।

नई जोड़ी पर जहां वनडे में अपने आप को साबित करने की चुनौती है। साथ ही टीम के मध्य क्रम को पर भी ज्यादा जिम्मेदारी है। कप्तान कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। कोहली का बढ़िया फॉर्म जारी है तो वहीं राहुल तथा अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं।

Share With

मध्यप्रदेश