IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

हेमिल्टन। न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार पांच टी-20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को इस दौरे पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। आखिरकार टी-20 सीरीज में लगातार पांच मैचों में मात खाने के बाद कीवियों ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 64 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा। गप्टिल 32 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल की गेंद पर केदार जाधव ने उनका कैच लिया। गप्टिल ने निकोल्स के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। टॉम ब्लंडेल 9 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए। हेनरी निकोल्स को 78 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली ने रन आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया। कप्तान टॉम लाथम 48 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए। जिम्मी नीशम (9) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1) रन बनाकर आउट हुए।