Luxaire ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट फैन Lux 5130

नई दिल्ली। लग्जरी फैन बनाने वाली कंपनी Luxaire ने भारत में अपना नया स्मार्ट फैन Lux 5130 लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्ट फैन का नाम Lux 5130 रखा है। इसकी ज़्यादा कीमत से मालूम होता है कि यह कोई ऐसा वैसा फैन नहीं बल्कि खास फीचर्स से लैस सीलिंग फैन है।
1 लाख 25 हज़ार है कीमत
लुगज़ेर ने इस स्मार्ट फैन कीमत 1,25,000 रुपये रखी है। यह फैन 10 साल की मोटर वांरटी के साथ आता है, जिसको लेकर दावा है कि इंडस्ट्री में यह अब तक की सबसे ज़्यादा वारंटी है।
बोल कर करें कंट्रोल
यूज़र्स इस फैन को WiZ से कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे वह फैन की स्पीड और मोड्स को मैनेज करने में मदद करता है। यानी कि इसे वॉइस से कमांड दिया जा सकता है। यह स्मार्ट फैन ऐलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सीरी को सपोर्ट करता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इसे ग्राहक बिलकुल वैसे ही कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे कि रिमोट से TV को किया जाता है।
फैन में मौजूद मोटर के नीचे LED लाइट दी गई है जो कि 20Watts की warm white 3000K LED लाइट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फैन 218RPM की टॉप स्पीड के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी यह भी दावा करती है कि यह स्मार्ट फैन बाकी फैन के मुकाबले 70% Energy को बचाता है।