Apr 21 2025 / 4:50 AM

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लुढ़क गई हैं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 396 रुपये तक सस्ता हो गया हैं। वहीं, इंडस्ट्री की ओर से आई मांग में गिरावट के चलते चांदी 179 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो गई हैं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 41267 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 40,871 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। इस दौरान कीमतें 396 रुपये तक गिरी हैं। इससे पहले मंगलवार को सोना 388 रुपये सस्ता हुआ था। कीमतें 41,658 रुपये से घटकर 41,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी।

चांदी की कीमतें 179 रुपये प्रति किलोग्राम तक घट गई हैं। अब एक किलोग्राम चांदी का भाव 47,060 रुपये से गिरकर 46,881 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया हैं। ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 47,426 रुपये से गिरकर 47,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत घटकर 1,554 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं। वहीं, चांदी की कीमतें भी 17.73 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 17.70 डॉलर प्रति औंस रही।

Share With

मध्यप्रदेश