सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में मामूली बदलाव के बीच स्थानीय जेवराती मागँ आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 160 रुपये चमककर 41,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। स्थानीय बाजार में सोने की वैवाहिक माँग आने से इसमें लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गयी है। चाँदी भी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई। यह 200 रुपये चढ़कर 47,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,567.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। वहीं, अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर की गिरावट में 1,569.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में अर्थव्यवस्था और रोजगार के सकारात्मक आँकड़े आने से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे पीली धातु की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर टूटकर 17.76 डॉलर प्रति औंस रह गयी।