IND Vs NZ: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का फैसला

ऑकलैंड। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, लिया गेंदबाजी करने का फैसला। भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान न्यूजीलैंड से दूसरा वनडे मैच खेलने को तैयार है। यह मैच आज खेला जा रहा है। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है। उसे सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मैच जीतना जरूरी है।
यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर आठ वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से चार न्यूजीलैंड और तीन भारत ने जीते हैं। एक मैच टाई हो गया था। भारतीय टीम के पास दूसरा वनडे जीतकर इस मैदान के साथ-साथ सीरीज में भी न्यूजीलैंड से बराबरी करने का मौका है।
मेजबान न्यूजीलैंड और भारत के पहला वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मैच में 347 रन का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड ने इस विशाल स्कोर को भी छोटा साबित करते हुए मैच जीत लिया था। ऑकलैंड का ईडन पार्क भी छोटा मैदान है। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी। कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर ने खूब रन लुटाए थे। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में कुछ बदलाव दिख सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को उतारा जा सकता है। हरभजन सिंह ने केदार जाधव की जगह युजवेंद्र चहल को भी टीम में लिए जाने का सुझाव दिया है।
टीमें-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड- टॉम लाथम (कप्तान), हेनरी निकोल्स, मार्टिन गप्टिल, कॉलिन डि ग्रांडहोम, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी हैमिश बेनेट, टॉम ब्लंडल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलाइन।