IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराया

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड ने भारत को तीन वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 22 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए।
इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 6 साल बाद वनडे सीरीज हारी। पिछली बार जनवरी 2014 में कीवी टीम ने अपने घर में 4-0 सीरीज जीती थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउनगनुई में होगा।
भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 49 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। सैनी ने रविंद्र जडेजा के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की थी। जडेजा ने 55 रन की पारी खेली।
इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 52 रन की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट लिए। जैमिसन को अपने डेब्यू वनडे में मैन ऑफ द मैच चुना गया।