थाईलैंड: सैनिक ने मॉल में चलाई गोलियां, 26 की मौत

बैंकाक। एक बूंदकधारी थाई सैनिक ने शनिवार को कोराट स्थित मिलिट्री बेस और फिर नौ मील दूर सात मंजिला शापिंग मॉल में अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस गोलीबारी में आला सैन्य अधिकारियों समेत 31 लोग घायल हो गए। इसके बाद आरोपित ने पूरी घटना के वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
हमलावर ने फेसबुक पोस्ट में कहा है- मैं थक गया हूं। मैं अपनी अंगुलियों को चला नहीं पा रहा हूं। इस सैनिक ने बाद में इस वीडियो को फेसबुक से हटा लिया। थाई मीडिया का कहना है कि बंदूकधारी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री अनुटिन ने घटना की पुष्टि की है। मिलिट्री अथॉरिटी के अनुसार बंदूकधारी ने पहले अपने वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर गोलियां चलाईं।
इसके बाद मिलिट्री वाहन से सवार होकर शापिंग मॉल की चौथी मंजिल पर पहुंचा। वहां चालीस लोग मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल कोंगचीप तंत्रवानिच ने बताया कि बंदूकधारी ने सूथमपिटक मिलिट्री बेस पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गोली चलाई। उसने जूनियर सैन्य अधिकारियों को भी घायल किया।