Apr 21 2025 / 7:21 AM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स सुबह 10.11 बजे पिछले सत्र से 249.74 अंकों यानी 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,892.11 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 76.50 अंकों यानी 0.63 फीसदी नीचे 12,021.85 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स इससे पहले 41,166.72 पर खुला। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12,102.35 पर खुला।

Share With

मध्यप्रदेश