Apr 20 2025 / 3:37 PM

शाहीन बाग में मौन प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) को बहुमत से राजधानी के कई हिस्सों में जश्न का माहौल है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी शांत हैं। वोटिंग डे की तरह काउंटिंग डे पर भी प्रदर्शन स्थल पर शांतिपूर्ण धरना जारी है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज यानी 11 फरवरी को मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शनस्थल पर साइलेंट बैठे हैं।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में जो तख्ती और पोस्टर हैं, उनपर लिखा है- दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ मौन प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमवार को जामिया और तुगलकाबाद में दिल्ली पुलिस के बल प्रयोग के खिलाफ वे आज पूरे दिन मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। माइक और स्पीकर यानी स्टेज से किसी भी प्रकार के कार्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारी अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं। वे मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए हैं।

उनका कहना है कि हम शांत हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बीच सड़क पर बैठे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी यह दावा करते रहे हैं कि उनका प्रदर्शन राजनीतिक नहीं है जो चुनाव के साथ खत्म हो जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम संविधान के खिलाफ बने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे।

Share With

मध्यप्रदेश