Apr 21 2025 / 7:21 AM

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मामूली तेजी के बाद आज एक बार फिर घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज लगातार दूसरा दिन है जब सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले आज की यह तेजी कुछ खास अधिक नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी को लेकर सपाट स्तर पर कारोबार देखने को मिला।

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज 70 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। ​इसके पहले गुरुवार को 266 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था। आज की बढ़ोतरी के बाद सोने का नया दाम 41,481 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पर पहुंच गया है।

चांदी की कीमतों की बात करें तो आज इसमें 147 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। आज की बढ़ोतरी के बाद एक किलोग्राम चांदी का नया भाव 47,036 रुपये हो गया है। ​गुरुवार को यह 46,889 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Share With

मध्यप्रदेश