Apr 21 2025 / 12:14 AM

ऑस्ट्रेलिया दौरे में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा भारत

नई दिल्ली। भारत इस साल होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे-नाइट टेस्ट खेलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को यह जानकारी दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘हां, आस्ट्रेलिया में भारत डे-नाइट टेस्ट खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।’

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट मुकाबला होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में प्रत्येक सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की थी।

Share With

मध्यप्रदेश