दिल्ली: हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराएगी आप

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हनुमान के नाम पर शुरू हुई राजनीति अब भी जारी है। आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ कराएगी। पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करवाया जाएगा। हालांकि इसकी शुरुआत आज से ही हो रही है। यह आयोजन पार्टी की ओर से करवाया जा रहा है या दिल्ली सरकार की ओर से, ट्वीट में इसका जिक्र नहीं है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 62 सीटें जीतने वाली आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस प्रचंड जीत को हनुमान का आशीर्वाद भी बताया था। नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर भी गए थे। हालांकि इस पर खूब राजनीति हुई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि यह सब चुनावी स्टंट है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में हनुमान चालीसा भी पढ़ी थी। इसके बाद भाजपा ने कहा था कि अभी अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं और जल्द ही असदुद्दीन ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।