Apr 21 2025 / 12:14 AM

विराट कोहली ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। विराट कोहली दुनिया के नंबर 1 वनडे और टेस्ट बल्लेबाज है लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका दबदबा खत्म होता जा रहा है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी20 रैंकिंग में तो कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। विराट कोहली टी20 रैंकिंग में नंबर 10 पर लुढ़क गए हैं। ऐसे में विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर भी आ गए है और विराट कोहली से फ्यूचर प्लान जानने को भी उत्सुक है।

कोहली से जब पूछा गया कि क्या भारत में 2021 के विश्वकप टी-20 के बाद कम से कम एक प्रारूप को छोड़ने के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, मेरी सोच बड़ी तस्वीर वाली है जहां मैं खुद को अब से तीन साल की कड़ी मेहनत के लिए तैयार कर रहा हूं।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध शुक्रवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, करीब 8 साल से मैं हर साल 300 दिन खेल रहा हूं, जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल हैं।

ब्रेक को लेकर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी हर वक्त इसके बारे में नहीं सोचते। हम व्यक्तिगत रूप से कई ब्रेक लेते हैं भले ही मैचों के कार्यक्रम के बीच हमें इसकी गुंजाइश नहीं लगती हो। यह बात उन लोगों के लिए खासतौर पर लागू है जो हर तरह के प्रारूप में खेलते हैं।

Share With

मध्यप्रदेश